बंदूक लेकर धरने पर बैठा इंजीनियर, 'अफसरों और ठेकेदारों में दम हो तो अब गैरकानूनी काम कराके देखो'

मध्य प्रदेश के दमोह में  CMHO में पदस्थ एक इंजीनियर को धमकाना ठेकेदारों और कुछ अफसरों के लिए जी का जंजाल बन गया। इंजीनियर जिला मुख्यालय में अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ धरने पर बैठ गया।
 

/ Updated: Dec 09 2019, 07:37 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दमोह, मप्र। यह वीडियो सरकारी कामों में ठेकदारों और अफसरों के बीच कमीशनखोरी से पैदा हुए विद्रोह को दिखाता है। अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर जिला मुख्यालय में धरने पर बैठे यह शख्स हैं अभिषेक चतुर्वेदी। ये CMHO में इंजीनियर हैं। इंजीनियर का आरोप है कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट के कुछ अफसर ठेकेदारों से मिलकर उन पर गैर कानूनी तरीके से काम करने का दबाव डाल रहे हैं। इंजीनियर ने इन लोगों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर ये लोग समझते हैं कि डरा-धमकाकर कुछ भी काम करा सकते हैं, तो यह मुगालता है। किसी की हिम्मत है, तो उन्हें डरा-धमकाकर दिखाए। इस बारे में CMHO डॉ. रमेश बजाज ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।