नहीं देखा होगा ऐसा देश भक्त, विदेश में लाखों की नौकरी छोड़ इस मिशन के लिए साइकिल से कर रहा भारत भ्रमण
प्लास्टिक से आमजन, पर्यावरण, पृथ्वी को होने वाले नुकसान को लेकर जागरुकता रैली, वर्कशॉप तो रोज हो रही हैं। लेकिन यूरोप की मल्टीनेशनल विदेशी कंपनी की नौकरी छोड़कर एक युवा ने साइकिल यात्रा शुरू की और 7500 किमी साइकिल चलाकर एमपी के भोपाल पहुंचा।
वीडियो डेस्क। प्लास्टिक से आमजन, पर्यावरण, पृथ्वी को होने वाले नुकसान को लेकर जागरुकता रैली, वर्कशॉप तो रोज हो रही हैं। लेकिन यूरोप की मल्टीनेशनल विदेशी कंपनी की नौकरी छोड़कर एक युवा ने साइकिल यात्रा शुरू की और 7500 किमी साइकिल चलाकर एमपी के भोपाल पहुंचा। मुरैना का रहने वाला बृजेश शर्मा देश को सिंगल सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना चाहता है। ब्रजेश ने अपने सफर का आगाज गुजरात के गांधी नगर से 17 सिंतबर 2019 को की। ये अब तक 5 राज्यों में अपनी यात्रा कर चुका है। पूरे भारत भ्रमण पर ब्रजेश निकला है। बृजेश शर्मा टीसीएस कंपनी में जॉब करता था। लाखों रुपए के पैकेज की नौकरी उसने सिर्फ इसलिए छोड़ दी ताकि वह लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान से बता सके।