मप्र में सियासी ड्रामाा:कांग्रेस के नेताओं ने किया दावा, कहा कोई संकट नहीं
मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है। 'ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया । अब सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी है।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक जारी है। 'ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया । अब सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी है। इसकी घोषणा भी बुधवार को दिल्ली में होगी। केंद्रीय सत्र के बाद सिंधिया को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। कमलनाथ सरकार के 6 मंत्रियों समेत 22 विधायकों ने सिंधिया के इस्तीफे की खबर लगते ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। सूत्र बता रहे हैं कि इस्तीफा देने वाले सिंधिया समर्थक विधायकों में से 5 से 7 को मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मंत्री पद दिया जा सकता है। वहीं एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने सरकार पर कोई संकट नहीं होने का दावा किया।