कमलनाथ पर FIR को लेकर बवाल, चूड़ी भेंट करने सीएम हाउस जा रही कांग्रेस नेत्री ने किया जमकर हंगामा

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। सरकार और भाजपा सीधे तौर पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पर हमलावर है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी दो-दो हाथ करने को तैयार है।  कमल नाथ के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज हो गया है, तो वहीं कांग्रेस भी सीएम शिवराज सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर जगह-जगह ज्ञापन सौंप रही है।  चूड़ी लेकर सीएम हाउस पहुंची महिला कांग्रेस धार की जिलाध्यक्ष विजेता त्रिवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पूर्व सीएम कमलनाथ पर हुई एफआईआर का विरोध करने सीएम हाउस पहुंची थीं।कमलनाथ ने कही थी ये बातें
दरअसल कमलनाथ ने एक प्रेसवार्ता में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस चीन का था लेकिन अब भारत विश्व में बदनाम हो रहा है. पूरा विश्व इंडियन वैरिएंट बोल रहा है. इसका प्रभाव विदेश में पढ़ने वाले छात्र और नौकरी पेशा भारतीयों पर पड़ रहा है. कमलनाथ ने कहा, “भारत किस कदर विश्व में बदनाम हो रहा है. यह चीन का वायरस था, चीन का कोरोना था. आज पूरे विश्व ने नाम लिख दिया है इंडियन वेरिएंट कोरोना।
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। सरकार और भाजपा सीधे तौर पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पर हमलावर है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी दो-दो हाथ करने को तैयार है। कमल नाथ के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज हो गया है, तो वहीं कांग्रेस भी सीएम शिवराज सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर जगह-जगह ज्ञापन सौंप रही है। चूड़ी लेकर सीएम हाउस पहुंची महिला कांग्रेस धार की जिलाध्यक्ष विजेता त्रिवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पूर्व सीएम कमलनाथ पर हुई एफआईआर का विरोध करने सीएम हाउस पहुंची थीं।

कमलनाथ ने कही थी ये बातें
दरअसल कमलनाथ ने एक प्रेसवार्ता में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस चीन का था लेकिन अब भारत विश्व में बदनाम हो रहा है. पूरा विश्व इंडियन वैरिएंट बोल रहा है. इसका प्रभाव विदेश में पढ़ने वाले छात्र और नौकरी पेशा भारतीयों पर पड़ रहा है. कमलनाथ ने कहा, “भारत किस कदर विश्व में बदनाम हो रहा है. यह चीन का वायरस था, चीन का कोरोना था. आज पूरे विश्व ने नाम लिख दिया है इंडियन वेरिएंट कोरोना।

Related Video