ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले किया CAB 2019 का समर्थन, थोड़ी देर में ले लिया यूटर्न
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर पहले तो सरकार का समर्थन किया है। लेकिन थोड़ी देर बाद ही सिंधिया ने बिल का विरोध करते हुए एक ट्वीट किया।
इंदौर.( मध्य प्रदेश). कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर दो तरह का बयान दिया है। इंदौर दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए पहले कहा कि यह विधेयक संविधान के विपरीत है की नहीं, यह अलग बात है, लेकिन यह भारत की सभ्यता और वसुधैव कुटुंबकम् की विचारधारा के अनुरूप है। यह बिल भारतीय संस्कृति के आधार पर है।
...और थोड़ी ही देर में सिंधिया ने किया बिल के विरोध में ट्वीट
इंदौर दौरे के बाद सिंधिया ने यूर्टन करते हुए ट्वीट में लिखा- ''CAB2019 संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ है,भारतीय संस्कृति के विपरीत भी है। अंबेडकर जी ने संविधान लिखते समय किसी को धर्म, जात के दृष्टिकोण से नहीं देखा था।भारत का इतिहास रहा है कि हमने सभी को अपनाया है- वासुदेव कुटुंबकम भारत की विशेषता है।धर्म के आधार पर पहले कभी ऐसा नहीं हुआ।''