एक साम्राज्य पर यूं चली JCB, हनी ट्रैप ने मिट्टी में मिला दिया एक दबंग बिजनेसमैन रसूख
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले के एक आरोपी को ब्लैकमेलिंग के बाद सुर्खियों में आए थे सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी। वे मानव तस्करी के इल्जाम में भी घिरे हुए हैं।
इंदौर, मप्र. मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले के कुछ आरोपियों को ब्लैकमेलिंग करने के इल्जाम में घिरे इंदौर के बड़े बिजनेसमैन और अखबार मालिक जीतू सोनी के सांझा लोकस्वामी अखबार की बिल्डिंग भी गिरा दी गई। आरोप है कि प्रेस काम्प्लेक्स में गड़बड़ी करके प्लॉट की लीज ली गई थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जीतू सोनी के होटल और बंगलों के अवैध निर्माण हिस्से को भी जमींदोज किया जा चुका है। मप्र में इतने बड़े स्तर पर संभवत: यह पहली कार्रवाई है। जीतू सोनी के होटल से भी कई लड़कियां पकड़ी गई थीं। इस मामले में पुलिस ने जीतू सोनी पर मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि हनी ट्रैप मामले में मप्र-छग और दिल्ली के कई नेताओं के नाम सामने आए हैं। इसकी SIT जांच कर रही है। जीतू सोनी अभी फरार है। उस पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। तुकोगंज थाने में आईडीए ने आवंटित प्लॉट पर अवैध कब्जे का प्रकरण दर्ज कराया था। इसी थाने में धोखाधड़ी के दो अन्य प्रकरण सोनी के खिलाफ दर्ज कराए गए हैं। अब तक सोनी के खिलाफ 57 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। आईडीए द्वारा आवंटित प्लॉट पर अवैध कब्जे के मामले में पुलिस ने जीतू सोनी और रवींद्र निगम के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रेस कॉम्प्लेक्स में आईडीए ने वर्ष 1987 में दैनिक नवीन इंदौर को प्लॉट नंबर 23 आवंटित किया था। इसका क्षेत्रफल 1105 वर्गमीटर है। लेकिन गलत तरीके से इस प्रेस का निर्माण किया था।