कोरोना: मध्यप्रदेश के मंत्री ने निकाला गांव को बचाने के लिए सबसे अच्छा उपाय

वीडियो डेस्क।  प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज सागर जिले में गांव-गांव अपने रथ पर सवार होकर गांव वालों में यह जागृति लाने की कोशिश की है कि गांव का व्यक्ति मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं किल कोरोना अभियान के जरिए कोरोना बीमारी की जांच आवश्यक रूप से कराएं जांच को छुपाए नहीं और कोरोना की दवाइयां जो कि हमारी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा  बांटी जा रही हैं।

/ Updated: May 17 2021, 03:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज सागर जिले में गांव-गांव अपने रथ पर सवार होकर गांव वालों में यह जागृति लाने की कोशिश की है कि गांव का व्यक्ति मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं किल कोरोना अभियान के जरिए कोरोना बीमारी की जांच आवश्यक रूप से कराएं जांच को छुपाए नहीं और कोरोना की दवाइयां जो कि हमारी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा  बांटी जा रही हैं।उनका अवश्य रूप से सेवन करें। उन्होंने सभी गांव के प्रमुख लोगों से निवेदन किया के सभी लोग इस समय गांव में कोरोना महाबीमारी के प्रति लोगों को सचेत करें। अगर वह बीमार है तो उन्हें होम आइसोलेशन करें और अधिक बीमार हैं तो उन्हें राहतगढ़ कोविड केयर सेंटर लाने में मदद करें। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे टीम पहुँच रही है। सर्दी-जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीज अपने इन लक्षणों को छुपाये नहीं बल्कि बतायें, ताकि उनका समुचित इलाज किया जा सके, जिससे दवाइयों की किट उन्हें उपलब्ध कराई जा सके।