जख्मी बच्चे का इलाज कराने सीने से लगाकर अस्पताल पहुंची बंदरिया, हर किसी कीआंखें हुईं नम

अपने बच्चे को बिजली का करंट लगने के बाद बंदरिया जब उसका इलाज करने के अस्पताल पहुंची तो वहांं मौजूद सभी लोग नम आंखों से उसको देखते रहे। लेकिन दुख की बात यह है कि जब तक डॉक्‍टर्स ने  बच्‍चे की जांच की तो वह मर चुका था।

/ Updated: Nov 06 2019, 12:20 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सीहोर (मध्य प्रदेश). हम आपने इंसानियत के तो कई किस्से सुने होंगे। लेकिन आज हम आपको ऐसा अजीबोगरीब किस्सा बताने जा रहे जिसको देख और पढ़कर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। दरअसल यह कहानी है एक बंदरिया की, जिसकी खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीहोर के जिला पशु अस्पताल में रविवार के दिन उस समय भीड़ लग गई, जब एक बंदरिया करंट लगने की वजह से घायल बच्चे को सीने से लगाकर अस्पताल इलाज कराने के  लिए पहुंची। 

डॉक्‍टर्स ने नम आंखों से किया इलाज
जैसे ही बंदरिया वहां पहुंची तो अस्पताल के सभी स्टाफ नम आंखों से उसको देखते रहे। लेकिन दुख की बात यह है कि जब तक डॉक्‍टर्स ने  बच्‍चे की जांच की तो वह मर चुका था। इसके बाद मृत बच्चे को लेकर अपने समूह में चली गई वो। दरअसल, बंदरिया का बच्चा सीहोर की पुरानी जेल की दीवार के पास एक बिजली की 11 केवी की लाइन की चपेट में आ गया था।