CM Shivraj Singh Chouhan ने शेयर किया Akshay Kumar का वीडियो, लिखा-हर घर ने ठाना है कोरोना को हराना है
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। नए केस की संख्या में कमी आई है। कोरोना को लेकर हालात लगातार सुधर रहे हैं। एमपी में अब कुल 14186 एक्टिव केस बचे हैं. प्रदेश की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी दर 1.7% और आज की पॉजिटिविटी दर 1.1% है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 3 जिलों अलीराजपुर, झाबुआ और कटनी में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है. चार जिलों भिंड, मंडला, सिंगरौली और टीकमगढ़ में केवल एक-एक नए केस मिला है. प्रदेश के 3 जिलों इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर में ही कोरोना के 20 से अधिक नए केस आए हैं। इंदौर में 287, भोपाल में 183, जबलपुर में 71 केस आए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को जागरूक किया है। जनता को अवेयर करने के लिए एक्टर अक्षय कुमारा का वीडियो। सीएम ने लिखा- हर घर ने ठाना है कोरोना को हराना है। संयम और सावधानी से सुनिए
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। नए केस की संख्या में कमी आई है। कोरोना को लेकर हालात लगातार सुधर रहे हैं। एमपी में अब कुल 14186 एक्टिव केस बचे हैं. प्रदेश की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी दर 1.7% और आज की पॉजिटिविटी दर 1.1% है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 3 जिलों अलीराजपुर, झाबुआ और कटनी में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है. चार जिलों भिंड, मंडला, सिंगरौली और टीकमगढ़ में केवल एक-एक नए केस मिला है. प्रदेश के 3 जिलों इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर में ही कोरोना के 20 से अधिक नए केस आए हैं। इंदौर में 287, भोपाल में 183, जबलपुर में 71 केस आए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को जागरूक किया है। जनता को अवेयर करने के लिए एक्टर अक्षय कुमारा का वीडियो। सीएम ने लिखा- हर घर ने ठाना है कोरोना को हराना है। संयम और सावधानी से सुनिए