जब मां से मिला इमरती देवी का प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी, गले लगकर खूब रोया, मां ने कहा- सब अच्छा होगा
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कुछ छीटों पर प्रत्याशी नामांकन भी भरने लगे हैं. तो कहीं न कहीं सीटों पर प्रचार के बीच नेताओं की जुबानी जंग जारी है। लेकिन इन सबसे इतर ऐसी तस्वीर भी डबरा से एक अलग ही वीडियो सामने आया। दरअसल, कांग्रेस के इस प्रत्याशी का नाम सुरेश राजे हैं. राजे डबरा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला बीजेपी सरकार में मंत्री इमरती देवी से है। सुरेश राजे फॉर्म भरने से पहले मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस बीच मां ने उनका रोली-तिलक लगाया। फूल भी चढ़ाए. 100 रुपये का टीका भी किया. बेटे को दही भी खिलाया। इतना सब देख बेटे सुरेश राजे खुद को रोने से रोक नहीं पाए. उनकी आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी. मां बेटे की आंखों से गिरने वाले आंसुओं को पोछती जा रही थी. मां कहते जा रही थी-मत रो बेटा, सब अच्छा होगा. इस बीच सुरेश राजे मां की कंधे पर अपना सिर रख देते हैं और खूब रोते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कुछ छीटों पर प्रत्याशी नामांकन भी भरने लगे हैं. तो कहीं न कहीं सीटों पर प्रचार के बीच नेताओं की जुबानी जंग जारी है। लेकिन इन सबसे इतर ऐसी तस्वीर भी डबरा से एक अलग ही वीडियो सामने आया। दरअसल, कांग्रेस के इस प्रत्याशी का नाम सुरेश राजे हैं. राजे डबरा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला बीजेपी सरकार में मंत्री इमरती देवी से है। सुरेश राजे फॉर्म भरने से पहले मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस बीच मां ने उनका रोली-तिलक लगाया। फूल भी चढ़ाए. 100 रुपये का टीका भी किया. बेटे को दही भी खिलाया। इतना सब देख बेटे सुरेश राजे खुद को रोने से रोक नहीं पाए. उनकी आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी. मां बेटे की आंखों से गिरने वाले आंसुओं को पोछती जा रही थी. मां कहते जा रही थी-मत रो बेटा, सब अच्छा होगा. इस बीच सुरेश राजे मां की कंधे पर अपना सिर रख देते हैं और खूब रोते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।