स्टीयरिंग छोड़कर बस की छत पर जा चढ़ा ड्राइवर और करने लगा उठक-बैठक
यह वीडियो इंदौर से पीथमपुर के बीच चलने वाली एक बस के ड्राइवर का है। तेज रफ्तार बस चलाने वाले ड्राइवरों को पब्लिक ने कुछ यूं सजा दी।
इंदौर, मप्र. इंदौर में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने लोगों ने एक अनूठा तरीका निकाला है। खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वालों को सबक सिखाने लोगों ने सरेआम उन्हें पनिशमेंट देने की ठानी है। यह बस इंदौर से पीथमपुर के बीच चलती है। इसकी स्पीड काफी तेज थी। लोगों ने ड्राइवर को नीचे उतारा और उसे खुद अपनी सजा तय करने का अधिकार दिया। ड्राइवर को अपनी गलती का एहसास हआ। वो खुद बस के ऊपर चढ़ा और उठक-बैठक लगाई। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, ताकि दूसरे ड्राइवर सबक ले सकें।