कमलनाथ सरकार पर शिवराज का हल्लाबोल, कहा 'अब तो हद हो गई...'

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- 'मैं प्रदेश के किसान भाइयों को आह्वान करता हूं कि वो अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए मैदान में आएं।'

/ Updated: Dec 05 2019, 01:22 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपालः शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, मैं प्रदेश के किसान भाइयों को आह्वान करता हूं कि वो अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए मैदान में आएं। कमलनाथ सरकार में मध्यप्रदेश का किसान रो रहा है। हम किसानों के लिए किसी भी सीमा तक जाकर लड़ाई लड़ेंगे।

बोनस पर हल्ला बोल...
कमलनाथ सरकार पर धावा बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, इस सरकार ने अभी तक कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया। गेहूं का बोनस अब तक नहीं दिया गया। मक्के का, धान का, सोयाबीन का बोनस किसान को पता नहीं कब नसीब होगा। मूंग और उड़द के बोनस का तो कुछ पता ही नहीं है। राहत की राशि अब तक मिली नहीं।

शिवराज ने कहा- अब तो हद हो गई...
चौहान ने कहा, रबी की फसल के लिए यूरिया के लिए चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। रात-रातभर किसान लाइन में लगा रहता है। अब तो बहनें लाइन में लग रही हैं, बच्चे लाइन में लग रहे हैं तब जाकर संगीनों के साए में एक बोरी, दो बोरी खाद मिलती है। दो-दो, तीन-तीन दिनों से लोग परेशान हैं, जब किसान आवाज़ उठता है, तो उसकी आवाज़ को कुचलने की कोशिश की जा रही है। कमलनाथ सरकार ने जो हिटलरवादी मानसिकता अपनाई है, उसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इस कुचलने वाली मानसिकता को ही कुचल देंगे।