पहले मंदिर में प्रसाद चढ़ाया, फिर महंत को बेहोश करके एक ग्रंथ को माथे से लगाकर चूमा..इसके बाद ले उड़ा दान

चोरी की यह अजीब वारदात भोपाल के बाणगंगा स्थित श्री दुर्गा संगी काली मंदिर में हुई। यहां से चोर मंदिर के निर्माण के लिए रखे 13 लाख रुपए ले उड़ा।

/ Updated: Mar 14 2020, 12:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपाल, मध्य प्रदेश. यहां एक प्रसिद्ध देवी मंदिर में चोरी का अजीब मामला सामने आया है। कहने को चोर जूते पहनकर मंदिर में घुसा था, लेकिन इससे पहले उसने मंदिर में प्रसाद चढ़वाया था। फिर वहां रखी एक पुरानी ज्योतिष की किताब को माथे से लगाकर चूमा। यह किताब अरबी में लिखी हुई है। प्रसाद चढ़ाने के दौरान चोर ने मंदिर के महंत को कुछ चीज सुंघाकर बेहोश कर दिया था। चोर यहां रखे 13 लाख रुपए ले उड़ा। यह रकम मंदिर के निर्माण के लिए रखी हुई थी। घटना शुक्रवार सुबह 7.24 बजे बाणगंगा स्थित श्री दुर्गा संगी काली मंदिर में हुई। इसे अरजी वाली माता मंदिर भी कहते हैं। चोर नकाब पहने हुए था। चोर ने महंत को प्रसाद दिया। वो जूते पहने हुए था, लेकिन महंत उसकी नीयत नहीं समझ सका। महंत ऋतिक प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार सुबह वो सो रहा था। तभी एक युवक आया। उसने प्रसाद चढ़ाने को दिया। उसने दस्ताने पहने हुए थे। चेहरे पर नकाब था। जैसे ही वो प्रसाद चढ़ाने पहुंचे, चोर ने पीछे से उन्हें कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें चोर करीब 4 मिनट तक मंदिर में रहा।