बत्तीसी लगवाने पैसे लेकर आई थीं नानी, लेडी सफाईकर्मी ने आधी रात यूं कर दिया हाथ साफ

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक महिला सफाईकर्मी ने बुजुर्ग मरीज के पर्स से 26000 रुपए मार लिए। लेकिन जब उसकी चोरी पकड़ी गई, तो 'एक तो चोरी-ऊपर से सीनाजोरी' वाली कहावत करते हुए बुजुर्ग महिला को पागल बताकर हॉस्पिटल से निकलवा दिया।

/ Updated: Dec 07 2019, 04:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपाल, मप्र. चौंकाने वाला CCTV फुटेज भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है। 'एक तो चोरी-ऊपर से सीनाजोरी' वाली कहावत भी यहां दुहराई गई। पुलिस की भूमिका भी इस मामले में शर्मनाक रही। हुआ यूं कि विदिशा जिले के कापुर गांव की रहने वालीं 80 वर्षीय गोपीबाई के पैर पर एक गाय ने अपना पांव रख दिया। इससे उनके चोट आ गई। घटना 3 दिसंबर की रात को नादरा बस स्टैंड पर हुई थी। उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां एक सफाईकर्मी उमा सिलावट ने उनके पर्स से 26000 रुपए निकाल लिए। जब गोपीबाई ने यह देख लिया और शोर मचाया, तो सफाईकर्मी ने उन्हें पागल करार दे दिया। इसके बाद 4 दिसंबर की सुबह गोपीबाई को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया। इसकी शिकायत गोपीबाई के नाती शिवलाल ने पुलिस में की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने शिकायत CM हेल्पलाइन में कर दी। तब जाकर पुलिस ने FIR दर्ज की। शिवलाल ने बताया कि यह पैसे वो नानी की बत्तीसी लगवाने के लिए लाए थे।