जहां भी खड़ी होती है यह लड़की, वहां देखने वालों की लग जाती है भीड़, आखिर स्टाइल ही ऐसी है

अपनी अलग स्टाइल में लोगों को ट्रैफिक रूल्स के लिए जागरुक करने वाली मैनेजमेंट की एक स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें वह लोगों को अलग अंदाज में यातायात के नियम बता रही हैं।

/ Updated: Nov 18 2019, 12:34 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

इंदौर. सड़क पर डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने वाले इंदौर के रणजीत सिंह को तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे। लेकिन अपनी अलग स्टाइल में लोगों को ट्रैफिक रूल्स के लिए जागरुक करने वाली मैनेजमेंट की एक स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें वह लोगों को अलग अंदाज में यातायात के नियम बता रही हैं।

लड़की को देखने वालों की लग रही भीड़
दरअसल, इस लड़की का नाम शुभी जैन है, जो पुणे के सिम्बॉयसिस कॉलेज की मैनेजमेंट छात्रा हैं। शुभी मूल रुप से एमपी के बीना शहर की रहने वाली हैं। वह फिलहाल 10 की छुट्टी पर इंदौर शहर के लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए आई हैं। वह अपनी अलग स्टाइल में लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की सलाह देती हैं। शुभी जैन की चर्चा इस समय पूरे शहर में हो रही है। शुभी के अनोखे अंदाज पर शहर के कई लोग इस कदर फिदा हैं कि वह हेलमेट लगाकर उनके पास  जाते हैं और कहते हैं मैडम देखो आपने कहा था, इसलिए आज हमने देखो हेलमेट पहना है। शुभी की जिस चौराहे पर ड्यूटी होती है, वहां उनको को देखने वालों की भीड़ जमा हो जाती है।