अब यहां आपको नहीं खानी पड़ेंगी लातों से साफ की गई गाजर, पेश है लकड़ी की वॉशिंग मशीन

यहां के दुकानदार लातों से साफ की गई गाजर और उसका जूस आपको खिलाते-पिलाते थे। लेकिन फिर पकड़े जाने पर जुर्माना लगा, तो बना ली जुगाड़ की मशीन।

Asianet News Hindi | Updated : Sep 04 2019, 05:22 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. प्राब्लम कितनी भी बड़ी है, इंडिया के लोग उससे निपटने की जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। मुंबई में गाजर धोने को लेकर भी बड़ा बवाल हुआ था। दुकानदार पहले ड्रम में गाजर को पानी में भरकर उसे पैरों से धोते थे। पिछले दिनों BMC ने इस पर बैन लगा दिया था। कुछ दिन दुकानदार परेशान रहे, फिर एक दुकानदार ने जुगाड़ की वॉशिंग मशीन तैयार कर दी। यह देसी जुगाड़ यानी मॉडल BMC को इतना पसंद आया कि अब वो  इसे प्रमोट करने जा रहा है।

दरअसल, 12 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक दुकानदार ड्रम में पैर डालकर गाजर धो रहा था। इसके बाद बृह्नमुंबई महानगर पालिका(BMC) के मार्केट डिपार्टमेंट ने ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए इस प्रक्रिया पर बैन लगा दिया था। BMC ने क्रांतिसिंह नाना पाटिल मार्केट के 11 दुकानदारों पर एक्शन लेते हुए प्रत्येक पर 1000 रुपए का फाइन लगाया था। BMC ने 11 ड्रम भी कब्जे में लिए थे। इसक बाद दुकानदारों ने यह जुगाड़ बनाई। उन्होंने लकड़ी की चकरी बनाकर ड्रम में फिट कर दी। यह किसी वॉशिंग मशीन की तरह गाजर को धोती है। मार्केट डिपार्टमेंट की असिस्टेंट कमिश्नर संगीता हंसनाले ने कहा कि यह प्रयोग सराहनीय है। BMC इसे दूसरे मार्केट में भी प्रमोट करेगा।
 

Related Video