हीरो की स्टाइल में पुलिसवाले ने दौड़कर पकड़ा शातिर बदमाश, किसी फिल्म की शूटिंग सा दिखा दृश्य

मुंबई की सड़क पर अकसर फिल्मों की शूटिंग के दौान ऐसे दृश्य देखने को मिल जाते हैं। लेकिन यह रियल फाइट है। आगे चोर है, तो पीछे सिपाही है। पुलिसवाले ने बदमाश को पहचान लिया था। बदमाश भागने लगा, लेकिन पुलिसवाले ने उसे दौड़कर पटक लिया।

/ Updated: Dec 11 2019, 01:15 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. यह किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का दृश्य नहीं है। यह रियल फाइटिंग है। आगे एक शातिर बदमाश है, तो पीछे एक बहादुर पुलिसवाला। बदमाश टकटक गैंग का सदस्य है। यह और उसका साथी गाड़ियों से कीमती सामान गायब कर देते थे। पहले वे गाड़ियों की विंडो पर टकटक की आवाज करके ड्राइवर का ध्यान भटकाते थे। इसके बाद हाथ की सफाई दिखा देते थे। खासकर, ये ऐसी गाड़ियों को निशाना बनाते थे, जिनकी विंडो खुली हों और सिर्फ ड्राइवर हो। पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। सोमवार को बोरीवली के चौराहे पर एक बदमाश कहीं जाते दिखा। वहां ड्यूटी कर रहे दो सिपाहियों ने उसे पहचान लिया। एक पुलिसवाला चुपके से बदमाश के पास गया। इस बीच बदमाश एक ऑटो में बैठ चुका था। पुलिसवाले ने जैसे ही बदमाश की कॉलर पकड़ी, वो ऑटो से छलांग मारकर भाग निकला। पुलिसवाले ने भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और डिवाइड पर उसे पटक लिया। बाद में लोगों की मदद से उसे दबोच लिया गया। इस बदमाश ने निशानदेही पर उसका साथी भी पकड़ लिया गया। डीसीपी डॉ. मोहन दहिकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अरुण अनंदन तेवर(25) और शरण कुमार (28) तमिलनाडु के रहने वाले हैं। दोनों तमिल के अलावा हिन्दी, अंग्रेजी और मराठी भाषा अच्छी जानते हैं। हालांकि पहले बदमाश ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। उसने तमिल के अलावा किसी अन्य भाषा के नहीं आने का इशारा किया था।