5 वायरल खबरें : कोबरा सांप को हाथ में लेकर गरबा, गाड़ी का पीछा करने लगा शेर और भीड़ का क्रूर चेहरा


 गुजरात के जूनागढ़ में गरबा का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कोबरा सांप को हाथ में लेकर गरबा करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। जांच के बाद तीन महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है।वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज

/ Updated: Oct 13 2019, 05:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

खबर-1
कोबरा सांप को हाथ में लेकर लड़कियों ने किया गरबा डांस
 गुजरात के जूनागढ़ में गरबा का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कोबरा सांप को हाथ में लेकर गरबा करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। जांच के बाद तीन महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज

खबर-2
जब अचानक गाड़ी का पीछा करने लगा शेर, अटक गई लोगों की सांसें, 
कर्नाटक के बेल्लारी में 'अटल बिहारी वाजपेयी जूलॉजिकल पार्क' में कुछ पर्यटक सफारी के लिए जंगल में गए थे, जहां एक शेर अचानक उनका पीछा करने लगा। यह देखकर लोगों की सांसें अटक गई। हालांकि शेर जैसे ही पास पहुंचा, ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और काफी आगे निकल गए। बाद में ड्राइवर ने गाड़ी धीरे कर ली, क्योंकि उसे लगा कि अब शेर पीछे छूट गया है, लेकिन थोड़ी ही देर में वो फिर से उनके पीछे आ गया। गनीमत रही की लोगों को कुछ नहीं हुआ।
पर्यटकों के पीछे लगा शेर
खबर-3
बिहार में मानवता शर्मसार करने वाला मामला, महिला की सरेआम की पिटाई 
बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलगच्छी गांव में भीड़ के क्रूर चेहरे का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चे की चोरी कर हत्या किए जाने के शक में आक्रोशित भीड़ ने महिला को पहले खंभे से बांधकर पीटा और फिर तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया। इस मामल में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। 
बिहार में नज़र आया भीड़ का क्रूर चेहरा 

खबर-4
 60 साल का सबसे खतरनाक तूफान, हर तरफ थीं चीख-पुकार
 जापान के टोक्यो में लोगों के बीच 60 साल में सबसे खतरनाक तूफान हेजिबीस का डर सता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी वजह से करीब 42 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना-अपना घर छोड़ दिया है। सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। जापान में 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि जापान में 1958 में इसी तरह के तूफान ने भारी तबाही मचाई थी।
तूफान ऐसा की उड़ रही थीं छतें

खबर-5
भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा बंसल का वीडियो वायरल,  पीएम मोदी से मांगी मदद
भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा बंसल  रोती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में नेहा कहती दिखाई दे रही हैं कि 6 महीने पहले उन्होंने NRI विजय ठाकुर से शादी की थी, जो कि अमेरिका का निवासी है। अब उसने नेहा को छोड़ने का मूड़ बना लिया है और बोला है कि भारत का कानून और पीएम मोदी उसका कुछ नहीं कर पाएंगे। ।
नेहा बंसल का रो-रोकर बुरा हाल