5 वायरल खबरें: मातम में बदल गया नए साल का जश्न, पूरा परिवार खत्म

दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया गया। आधी रात को जैसे ही 12 बजे लोगों ने नए साल का स्वागत् किया। 

/ Updated: Feb 05 2022, 03:23 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

1  दुनिया भर में मनाया गया नए साल का जश्न, लोगों ने कहा हैप्पी न्यू ईयर
दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया गया। आधी रात को जैसे ही 12 बजे लोगों ने नए साल का स्वागत् किया। यूएई, थाईलैंड, ग्रीक, होंक कोंक में बेहद ही खूबसूरत तरीके से नए साल का जश्न मनाया गया। तो वहीं भारत में 12 बजते ही पूरा आसमान रोशनी से भर गया। लोगों ने एक दूसरे नए साल की बधाई दी।

2 देश के पहले CDS बने बिपिन रावत, संभाला कार्यभार
बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस बने हैं। उन्होंने आज यानि कि 1 जनवरी को अपना कार्यभार संभाला है। सीडीएस सरकार के लिए वो इकलौता सैन्य अफसर होगा, जो सैन्य मामलों में सरकार को सलाह देगा। इस पद घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त लाल किले की प्राचीर से की थी।

3 पाथ इंडिया के डायरेक्टर के लिए काल बना नया साल, हादसे में पूरा परिवार खत्म
मध्यप्रदेश के महू में पाथ इंडिया के डायरेक्टर और परिवार की एक हादसे में मौत हो गई। पूरा परिवार नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक हादसे के दौरान पूरा परिवार काल के गाल में समा गया। एक साथ परिवार के 6 लोगों की मौत से पूरा शहर सदमे में हैं। इस हादसे में पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल और उनके 3 साल के नाती भी नहीं बचा। 

4  भजन गायक, पत्नी, बेटे और बेटी की निर्मम हत्या, हरियाणा में मिला बेटे का शव
सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या कर दी गई। इसमें 10 साल के बेटे का अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद हुआ है। बता दें कि कल अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या के बाद उन्हीं की कार से बेटे को अगवा कर हत्यारे ले गए थे और वारदात को अंजाम दिए। एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या से हड़कंप मचा हुआ है।

5  
संदूक में रखकर भूल गए मेहनत की कमाई, कचरे वाले को मिले 14 लाख रुपए
इंग्लैंड में रहने वाले एक कपल ने घर में बेकार पड़े एख बक्से को डस्टबिन में फेंक दिया। इस बक्से में 15 हजार पाउंड रखे हुए थे। यह पैसा उनका नहीं, बल्कि उनके एक मृतक रिश्तेदार का था। यह तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि पैसे उन्हें वापस मिल गए। वैसे, यह पैसा उनका नहीं, बल्कि उनके एक मृतक रिश्तेदार का था। इस मामले को समरसेट पुलिस ने फेसबुक पर शेयर किया है।