CISF से रिटायर हुए 7 कुत्ते, सेना के जवानों ने दी सलामी
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से रिटायर होने वाले सात कुत्तों के लिए भी एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें उन्हें वर्दीधारी जवानों ने सलामी दी और उनके साथ सेल्फी भी ली गई।
सेवा से मुक्त होने के बाद अंतिम दिन होने वाले विदाई समारोह में पदक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्राय: सभी को मिलते हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से रिटायर होने वाले सात कुत्तों के लिए भी एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें उन्हें वर्दीधारी जवानों ने सलामी दी और उनके साथ सेल्फी भी ली गई।
एक खास समारोह में हिना, काइट, जेली, जेसी, लकी, लवली और एकमात्र मेल डॉग वीर को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। ये सभी दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगे थे और इन्होंने दिल्ली मेट्रो को कई तरह के खतरों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सीआईएसएफ के दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा प्रमुख और उप महानिरीक्षक रघुबीर लाल ने समारोह में कुत्तों को पदक, प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए।
इस मौके पर इन कुत्तों को इस अर्धसैन्य बल के जवानों ने सलामी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईएसएफ के इतिहास में यह पहली बार है, जब कुत्तों के रिटायरमेंट पर इस तरह के समारोह का आयोजन किया गया।
रिटायर होने वाले कुत्ते तीन अलग-अलग नस्ल के थे। पांच कुत्ते लैब्राडोर थे, एक कॉकर स्पेनियल और एक जर्मन शेफर्ड। इन कुत्तों को एक स्वयंसेवी संस्था को सौंप दिया गया। यह संस्था इन कुत्तों की देखभाल का काम करेगी।