
सुपर साइकलोन में बदला 'अम्फान', अगले 24 घंटे भारी
वीडियो डेस्क। कोरोना संकट के बीच ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'एम्फन' भयंकर रूप ले लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 12 घंटों में एम्फन के बेहद उग्र रूप धारण कर लेगा, जिससे बंगाल और ओडिशा में भारी नुकसान हो सकता
वीडियो डेस्क। कोरोना संकट के बीच ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'एम्फन' भयंकर रूप ले लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 12 घंटों में एम्फन के बेहद उग्र रूप धारण कर लेगा, जिससे बंगाल और ओडिशा में भारी नुकसान हो सकता है। ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है।
इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी में जुट गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ ‘अम्फान’ बंगाल की खाड़ी से लगने वाले मध्य हिस्सों और पश्चिम-मध्य हिस्सों के ऊपर 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है और यह अगले 12 घंटों में और शक्तिशाली होकर विकराल रूप ले सकता है।