कश्मीर को लेकर अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें
गृह मंत्री अमित शाह ने आर्टिकल 370 खत्म करने के फैसले की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कश्मीर का इतिहास तोड़-मरोड़कर देश के सामने रखा गया क्योंकि जिनकी गलतियां थीं उनके हिस्से में इतिहास लिखने की जिम्मेदारी आई। उन्होंने अपनी गलतियों को छिपाकर जनता के सामने रखा। शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि इतिहास सच्चा लिखा जाए और सच्ची जानकारी जनता के सामने रखी जाए।बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें
बड़ी खबर-1
गृह मंत्री अमित शाह ने आर्टिकल 370 खत्म करने के फैसले की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कश्मीर का इतिहास तोड़-मरोड़कर देश के सामने रखा गया क्योंकि जिनकी गलतियां थीं उनके हिस्से में इतिहास लिखने की जिम्मेदारी आई। उन्होंने अपनी गलतियों को छिपाकर जनता के सामने रखा। शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि इतिहास सच्चा लिखा जाए और सच्ची जानकारी जनता के सामने रखी जाए।
बड़ी खबर-2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 सितम्बर को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के तहत देशवासियों को संबोधित किया। यह उनके दूसरे कार्यकाल का चौथा एपिसोड था। कार्यक्रम में महान गायिका लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी। अपने संबोधन में पीएम ने खिलाड़ियों के हौंसले और ई-सिगरेट्स पर लगे बैन को लेकर बात भी की।पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर बैन लगाया गया है क्योंकि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है
बड़ी खबर-3
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि अगर तमिल लोग साथ आ जाएं और एक सुर में अपनी आवाज उठाएं तो लोग उनकी भाषा और संस्कृति की महानता को पहचानेंगे। आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम ने अपने परिवार से यह ट्वीट करने के लिए कहा था।
बड़ी खबर-4
देश में प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई। विदेश व्यापार विभाग के महानिदेशक आलोक वर्धन चतुर्वेदी ने निर्यात नीति में संशोधन का ऐलान किया। सरकार मंडियों में प्याज की भरपूर आवक बनाए रखने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं दिल्ली में मोबाइल वैन के जरिए प्याज 24 रु किलो बिक रहा है।
बड़ी खबर-5
क्रिकेटर एस श्रीसंत ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं। श्रीसंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में वे तिरुवनंतपुरम से सीनियर कांग्रेस लीडर शशि थरूर के खिलाफ लड़ेंगे। श्रीसंत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए, हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी माना कि थरूर ही वो शख्स हैं जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था।