अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसला आने के बाद आखिर क्या बोले ओवैसी : Video
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च है लेकिन अंतिम नहीं।
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी रिएक्शन आया है। ओवैसी ने कहा, "वे इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। वे मुस्लिम पर्सनल लॉ के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च है लेकिन अंतिम नहीं। हमें संविधान पर भरोसा है। हम अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। हमें पांच एकड़ जमीन की खैरात नहीं चाहिए। हमें इस ऑफर को ठुकरा देना चाहिए। इतना ही नहीं, ओवैसी ने कहा, ''हम अपने लीगल हक के लिए लड़ रहे थे, 5 एकड़ जमीन के लिए नहीं। हमको किसी की भीख की जरूरत नहीं है। अगर मैं सिर्फ हैदराबाद में घूम आऊं तो कई एकड़ मिल जाएगी।''