लॉकडाउन के बाद खुले सैलून, ऐसे काटे जा रहे बाल

लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) में आरेंज और ग्रीन जोन में कई चीजों में छूट दी गई है.।जिससे लोगों के रूके हुए काम एक बार फिर से शुरू हुए। गुजरात (Gujarat) के नडियाद (Nadiad) में जब एक सैलून खुला तो वहां के कर्मचारियों ने एतियाहत बरतते हुए पीपीई (PPE) किट पहन अपने ग्राहकों के बाल काटे. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सबसे जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) है जो सैलूनों में संभव नहीं हो पाता, इसी कारण यहां के कर्मचारी PPE किट का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

/ Updated: May 17 2020, 11:35 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) में आरेंज और ग्रीन जोन में कई चीजों में छूट दी गई है.।जिससे लोगों के रूके हुए काम एक बार फिर से शुरू हुए। गुजरात (Gujarat) के नडियाद (Nadiad) में जब एक सैलून खुला तो वहां के कर्मचारियों ने एतियाहत बरतते हुए पीपीई (PPE) किट पहन अपने ग्राहकों के बाल काटे. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सबसे जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) है जो सैलूनों में संभव नहीं हो पाता, इसी कारण यहां के कर्मचारी PPE किट का इस्तेमाल कर रहे हैं। बाल काटने के दौरान ग्राहकों को भी मास्क पहना हुए देखा गया. सैलून के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया रहा है. व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) सिर्फ इलाज करने के दौरान ही नहीं बल्कि विभिन्न गतिविधियों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है।