दिल्ली अग्निकांडः केजरीवाल सरकार के मंत्री ने कहा, कराएंगे मामले की जांच

नई दिल्ली. दिल्ली के अनाज मंडी में तीन मंजिला इमारत में चल रही फैक्ट्री में तड़के सुबह 5 बजे लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई है। घटना सामने आने के बाद दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान खान मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में एक तीन मंजिला इमारत में गत्ते की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें घर के भीतर सो रहे मजदूरों की मौत हो गई। साथ ही दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और आग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। जिसमें कुल 43 लोगों की मौत हो गई। जबकि अधिकांश लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। 

/ Updated: Dec 08 2019, 06:01 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नई दिल्ली. दिल्ली के अनाज मंडी में तीन मंजिला इमारत में चल रही फैक्ट्री में तड़के सुबह 5 बजे लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई है। घटना सामने आने के बाद दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान खान मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में एक तीन मंजिला इमारत में गत्ते की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें घर के भीतर सो रहे मजदूरों की मौत हो गई। साथ ही दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और आग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। जिसमें कुल 43 लोगों की मौत हो गई। जबकि अधिकांश लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।