दवा और ड्रग्स साथ लेते थे सुशांत? NCB के इसी सवाल पर रिया हुई गिरफ्तार, जानें क्यों हैं जानलेवा
वीडियो डेस्क। रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर गिरफ्तारी की तलवार तब लटकी जब NCB ने उनसे सवाल किया कि सुशांत साइकाइट्रिस्ट्स से इलाज ले रहे हैं और मेंटल हेल्थ के लिए दवाइयां भी ले रहे थे, ऐसे में उन्होंने सुशांत के लिए लगातार ड्रग्स का अरेंजमेंट क्यों किया? वे जिस किसी इंसान को भी अपना मानती हैं, उसे दवाएं देंगी या ड्रग्स? रिया ने इस सवाल जवाब नहीं दिया।
ड्रग्स और दवा एक साथ लेना है खतरनाक
क्या आप जानते हैं कि मेंटल हेल्थ की दवाओं के साथ ड्रग्स लेने का क्या असर होता है। सुशांत अन्य दवाओं के साथ ही फ्लूनिल और इटिजोलम नाम की दवाएं ले रहे थे। ये दवाएं इंसान के दिमाग में सेरोटॉनिन नामक केमिकल बढ़ाने में मदद करती हैं। सेरोटॉनिन हमारे शरीर में एक न्यूरोट्रांसमीटर की तरह काम करता है। यह दिमाग को शांत रखने और नकारात्मक विचारों से बाहर निकालने में मदद करता है। जबकि ड्रग्स हमारे शरीर में जाकर इस सेरोटॉनिन न्यूरोट्रांसमीटर को कम करने का काम कर सकती हैं और डोपामाइन की मात्रा को बहुत अधिक बढ़ा देती हैं। यानी एक ही समय पर सुशांत के शरीर में दो अलग-अलग तरह के केमिकल जा रहे थे। ये दोनों ही केमिकल अपनी प्रकृति और प्रभाव में एक-दूसरे के एकदम विपरीत काम करते हैं।
जिसकी वजह से सुशांत को हैलुसिनेशन (Hallucination) की समस्या होने लगी थी जिससे उनकी मानसिक हालत लगातार बिगड़ती चली गई। जब दिमाग में डोपामिन की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है तो व्यक्ति को अपने चारों तरफ वैसी आवाजें सुनाई देने लगती हैं और घटनाएं घटती हुई महसूस होने लगती हैं,जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता है।