30 सेकेंड का वो वीडियो जब सीएम केजरीवाल ने PM मोदी से हाथ जोड़कर मांगी माफी

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सबसे संक्रमित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की। यह पिछले 5 हफ्तों में तीसरी बैठक थी। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने बातचीत का लाइव प्रसारण किया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि परंपराओं के खिलाफ काम हो रहा है।

/ Updated: Apr 23 2021, 06:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सबसे संक्रमित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की। यह पिछले 5 हफ्तों में तीसरी बैठक थी। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने बातचीत का लाइव प्रसारण किया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि परंपराओं के खिलाफ काम हो रहा है। इसके बाद केजरीवाल ने माफी मांगी। केजरीवाल जब बोल रहे थे तब पीएम मोदी ने कहा, ये हमारी परंपराएं और जो प्रोटोकॉल है, उसके खिलाफ काम हो रहा है। कोई मुख्यमंत्री इनहाउस मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट कर रहा है। ये उचित नहीं है। नियमों को पालन होना चाहिए। इस पर केजरीवाल ने कहा, मेरी तरफ से गुस्ताखी हुई है, भाषण में कोई गलती है तो मैं माफी चाहता हूं। अभी तक जितनी प्रेजेंटेशन हुई वो बहुत अच्छी रही। हम नियमों का पालन करेंगे।