दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरभारत के कई इलाकों भूकंप, बुलेटिन में देखें 5 बड़ी ख

बड़ी खबर-1
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरभारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में ये झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र लाहौर से 173 किमी दूर जाटलान में था। यहां 6.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। 
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी
 

/ Updated: Sep 24 2019, 08:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बड़ी खबर-1
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरभारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में ये झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र लाहौर से 173 किमी दूर जाटलान में था। यहां 6.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। 
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी

बड़ी खबर-2
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्योत देब बर्मन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्ट लोगों को पार्टी में बड़े पदों पर शामिल कराया जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस को कई राज्यों में बड़े झटके लगे हैं। महाराष्ट्र में कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा तो असम से पार्टी के राज्यसभा सांसद भुबनेश्वर कलिता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं यूपी में गांधी परिवार के करीबी रहे संजय सिंह ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर लिया था।

बड़ी खबर-3
दिल्ली में सस्ती प्याज के लिए लंबी कतारें,  22 रूपये किलो में मिल रही प्याज
दिल्ली में  मोबाइल काउंटर लगाकर 22 रुपए प्रति किलो की दर से आम लोगों को प्याज बेचा जा रहा है। दिल्ली में प्याज के दाम फुटकर बाजार में 60 से लेकर 80 रूपये किलो तक पहुंच गया है।
बारिश की वजह से सप्लाई बाधित होने के चलते पिछले एक महीने से प्याज की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। स्थिति को काबू करने लिए केंद्र सरकार कई उपाय कर रही है। नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया के जरिए दिल्ली में 22 रुपए किलो प्याज बेचा जा रहा है।

बड़ी खबर-4
प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, बोलीं प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं
लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा की सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने कहा कि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्रियंका ने  ट्वीट किया, "आप उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के दावों और उनकी हकीकत का मिलान करके देखिए। भाजपा सरकार हर रोज राज्य को अपराधमुक्त करने का ढोल पीट रही है, जबकि सच्चाई यह है कि 22 दिनों में 12 गोलीकांड, 4 हत्याएं, और महिलाओं पर अत्याचार। 

बड़ी खबर-5
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गाइडलाइन बनाएं केंद्र सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने  कहा कि देश में तकनीक का इस्तेमाल खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। जस्टिस दीपक गुप्ता और अनिरुद्ध बोस की बेंच ने सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सरकार को गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए। बेंच ने कहा कि सरकार 3 हफ्ते के अंदर हलफनामा दायर कर बताए कि वह कब तक गाइडलाइन तैयार कर सकती है।