कभी न्यूज पढ़ते थे मनीष सिसोदिया...राजनीति में आने से पहले ऐसा था जीवन

वीडियो डेस्क। अरविंद केजरीवाल के खास दोस्त उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले मनीष सिसोदिया 5 जनवरी 1972 को पिलखुवा हापुड़ जिले उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम धर्मपाल सिसोदिया है एक स्कूल टीचर रहे हैं। स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली में पत्रकारिता की डिग्री ली। उन्होंने भारतीय विद्या भवन से जन संचार में डिप्लोमा पूरा किया। 1993 में सिसोदिया ने पत्रकार के तौर पर जी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो के लिए काम किया। साथ ही साथ यह परिवर्तन नामक एनजीओ में स्वयंसेवी के तौर पर काम कर चुके हैं। 

/ Updated: Feb 11 2020, 01:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अरविंद केजरीवाल के खास दोस्त उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले मनीष सिसोदिया 5 जनवरी 1972 को पिलखुवा हापुड़ जिले उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम धर्मपाल सिसोदिया है एक स्कूल टीचर रहे हैं। स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली में पत्रकारिता की डिग्री ली। उन्होंने भारतीय विद्या भवन से जन संचार में डिप्लोमा पूरा किया। 1993 में सिसोदिया ने पत्रकार के तौर पर जी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो के लिए काम किया। साथ ही साथ यह परिवर्तन नामक एनजीओ में स्वयंसेवी के तौर पर काम कर चुके हैं। 
सिसोदिया ने ऑल इंडिया रेडियो के लिए 'जीरो अवर्स' नामक एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी। 2006 में पब्लिक कॉज़ रिसर्च नामक फाउंडेशन की स्थापना की। मनीष सिसोदिया की पत्नी है सीमा सिसोदिया। उनका एक बेटा है जिसका नाम है मीर सिसोदिया।
सिसोदिया ने 2011 में अन्ना हजारे के 'भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत' जैसे आंदोलनों में भूमिका निभाई। 2012 में मनीष सिसोदिया ने अपने पुराने दोस्त अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर राजनीतिक दल-आम आदमी पार्टी का गठन किया। आम आदमी पार्टी के गठन के बाद सिसोदिया राजनीतिक संबंध समिति के सदस्य भी बने और दिसम्बर 2013 दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधानसभा के सदस्य के तौर पर चुने गए।
2015 में मनीष सिसोदिया ने प्रतापगंज से चुनाव जीते और पहली बार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2013 सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नकुल भारद्वाज को हरा कर विधायक बने। 
अरविंद केजरीवाल के साथ सिसोदिया की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है। राजनीति में आने से पहले, वह अरविंद केजरीवाल को 12 सालों से जानते थे। दोनों आज दिल्ली की सत्ता पर काबिज हैं। मनीष सिसोदिया को किताबे पढ़ना, शतरंज खेलना और फिल्में देखना पसंद है। अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार साहब उनके फेवरेट एक्टर हैं। वे मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर और किशोर कुमार का संगीत सुनते हैं।