मोदी ब्रीफकेस में न्यूक्लियर बम लेकर चलते हैं? क्या है सच

वीडियो डेस्क। टीवी पर देखते हुए या मोदी जी को भाषण देते हुए आपने कई बार देखा होगा कि हाथ में ब्रीवकेस और आंखों पर काला चशमा लगाए कुछ लोग पीएम मोदी के साथ ही चलते हैं। कई मर्तबा आपके जहन में ये बात भी आती होगी कि आखिर ये लोग कौन हैं। तो हम आपको बताएंगे ये लोग कौन हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। टीवी पर देखते हुए या मोदी जी को भाषण देते हुए आपने कई बार देखा होगा कि हाथ में ब्रीवकेस और आंखों पर काला चशमा लगाए कुछ लोग पीएम मोदी के साथ ही चलते हैं। कई मर्तबा आपके जहन में ये बात भी आती होगी कि आखिर ये लोग कौन हैं। तो हम आपको बताएंगे ये लोग कौन हैं। 
ब्रीवकेस लेकर चलने वाले ये SPG के कमांडो होते हैं। इनके हाथों में ये ब्रीवकेस जैसे पोर्टेबल बुलेटप्रूफ शील्ड होती है। ये पूरी तरह से खुल जाती है और रक्षा कवच का काम करता है। ये पीएम के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन के लिए है। इसका काम ये है कि अगर प्रधानमंत्री पर कोई आतंकी हमला होता है तो सुरक्षा कमांडो फौरन इसे खोल कर पीएम को कवर कर लें। 
इस ब्रीवकेस में एक गुप्त जेब होती है जिसमें एक पिस्तौल होती है, आतंकी हमले के समय ये ब्रीफकेस एक सुरक्षा ढाल का काम करता है। ये कमांडो हर वक्त पीएम के साथ ही रहते हैं। 

Related Video