पेट भरने पर कोई रोटी फेंक देता है तो भूख लगने पर कोई उसे उठाकर धुलकर खाता है...वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग आदमी पेट भरने के लिए रोटी को धो कर खा रहा है। सचिन कौशिक नाम के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो 20 फरवरी को ट्वीट किया गया है।

Share this Video

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग आदमी पेट भरने के लिए रोटी को धो कर खा रहा है। सचिन कौशिक नाम के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो 20 फरवरी को ट्वीट किया गया है। वीडियो के साथ लिखा गया, यू भूख ही तो है। जो किसी से पेट भरने पर रोटी फिकवा देती है और किसी से उसी रोटी को दुबारा उठवा के धुलवा लेती है। हृदय विदारक वीडियो। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इसपर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बेहद दुखद। मैंने रेस्टोरेंट खोला है। दिल्ली में ऐसे लोगों को फ्री में खाना दे दूंगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, कहना तो बहुत कुछ बस दिल और दिमाग दोनों सुन्न कर दिया। एक महिला ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि आखिर ऐसा क्यों। वीडियो को 50 से ज्यादा बार री-ट्विट किया जा चुका है। 

Related Video