इंजीनियर-मजदूरों से बात, कोने-कोने का जायजा, देखें सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की साइट पर PM ने क्या-क्या किया

वीडियो डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) रविवार अचानक रात करीब 8.45 बजे नए बन रहे संसद भवन सेंट्रल विस्टा (Central Vista) का निर्माण कार्य देखने जा पहुंचे। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई प्रधानमंत्री इस तरह किसी प्रोजेक्ट का मुआयना करने पहुंचा हो।

Share this Video

वीडियो डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) रविवार अचानक रात करीब 8.45 बजे नए बन रहे संसद भवन सेंट्रल विस्टा (Central Vista) का निर्माण कार्य देखने जा पहुंचे। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई प्रधानमंत्री इस तरह किसी प्रोजेक्ट का मुआयना करने पहुंचा हो। पीएम मोदी करीब एक घंटे वहां रहे और इंजीनियरों से लेकर कंस्ट्रक्शन से जुड़े अन्य स्टाफ से बात की। मोदी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें वे न सिर्फ ऊबड़-खाबड़ जमीन पर जाकर कंस्ट्रक्शन देखते नजर आए, बल्कि दिशा-निर्देश देते हुए भी दिखे। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत देश के नए संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण होना है। इसमें प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति के आवास सहित कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालय के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय बनेंगे। इस प्रोजेक्ट की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी। 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी।

Related Video