तीसरे दौर की वार्ता हुई फेल लेकिन प्रदर्शनकारियों ने दिया लोगों को रास्ता, खोली 2 महीने से बंद पड़ी सड़क

वीडियो डेस्क। शाहीन बाग में सीएए विरोध प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर आई है। पिछले दो महीने से ज्‍यादा समय से शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन के कारण बंद सड़क को प्रदर्शनकारियों ने खोल दिया है। हालांकि एक तरफ की सड़क ही खोली गई है। 

/ Updated: Feb 22 2020, 07:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। शाहीन बाग में सीएए विरोध प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर आई है। पिछले दो महीने से ज्‍यादा समय से शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन के कारण बंद सड़क को प्रदर्शनकारियों ने खोल दिया है। हालांकि एक तरफ की सड़क ही खोली गई है। इससे दिल्‍ली से नोएडा जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को मनाने के लिए चौथे दिन भी वार्ताकार पहुंचे। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने सामने कई मांगें रखीं। इससे पहले तीन दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन उसमें कोई नतीजा नहीं निकला। वार्ताकारों का कहना था कि छोटे ग्रुप में बात की जाए, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इकट्ठा होकर ही बात करेंगे।