CAB पर चर्चा: अमित शाह की तरफ देखकर संजय राउत बोले, देशभक्ति हमें ना सिखाएं

शिवसेना ने खुद को बताया हेडमास्टर, संजय ने कहा- देशभक्ति का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए
 

/ Updated: Dec 11 2019, 06:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक की चर्चा के दौरान शिवसेना ने इशारों-इशारों में बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।  राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि  हमें देश भक्ति का पाठ न पढ़ाएं। क्योंकि जिस स्कूल में आप पढ़ रहे हैं उस स्कूल के हम हेड मास्टर हैं।

संजय राउत का बयान
संजय ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि जो इस बिल के साथ नहीं है वो देशद्रोही है, जो साथ है वही देशभक्त है। ये पाकिस्तान की असेंबली नहीं है, अगर पाकिस्तान की भाषा पसंद नहीं है तो पाकिस्तान को खत्म कर दो, हम आपके साथ हैं। संजय राउत ने कहा कि अगर वहां हमारे भाइयों पर जुल्म हो रहा है, तो आप मजबूत हैं उनका साथ दीजिए। हमें किसी से देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है, हम कितने कठोर हिंदू हैं जिस स्कूल में आप पढ़ते हो वहां हम पर हेडमास्टर हैं। देश से घुसपैठियों को बाहर निकलाना चाहिए, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का हनन हुआ है। जिन लाखों-करोड़ों को यहां पर ला रहे हैं, तो क्या उन्हें वोटिंग का हक मिलेगा। अगर इन्हें 20-25 साल वोटिंग का हक नहीं मिलता है तो बैलेंस रहेगा।संजय राउत ने साथ ही कहा कि ये सच है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है लेकिन इस मामले में वोट बैंक की राजनीति नहीं होनी चाहिए। संजय राउत ने सरकार से पूछा, 'क्या इस बिल के पास होने के बाद आप घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे? अगर शरणार्थियों को स्वीकार करते हैं तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। क्या उनको वोटिंग राइट्स मिलेंगे?