5 वायरल खबरें: बच्चे की जान बचाने टैंकर में कूदी हथिनी, कहीं डूबते युवक का दोस्त बनाता रहा वीडियो

ठंड के मौसम में ट्रेन के लेट होने से पैसेंजर्स को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने खास सेवा शुरू की है। इसके तहत अगर आपकी ट्रेन एक तय समय से अधिक लेट होती है तो आपके फोन पर ट्रेन की लोकेशन और स्टेशन पर पहुंचने के संभावित समय का मैसेज आएगा। इससे यात्री सही समय पर स्टेशन पहुंचने में मदद मिलेगी और उन्हे स्टेशन पर घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

/ Updated: Nov 18 2019, 07:22 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रेलवे ने दी सुविधा, ट्रेन लेट हुई तो फोन पर आएगा मैसेज
ठंड के मौसम में ट्रेन के लेट होने से पैसेंजर्स को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने खास सेवा शुरू की है। इसके तहत अगर आपकी ट्रेन एक तय समय से अधिक लेट होती है तो आपके फोन पर ट्रेन की लोकेशन और स्टेशन पर पहुंचने के संभावित समय का मैसेज आएगा। इससे यात्री सही समय पर स्टेशन पहुंचने में मदद मिलेगी और उन्हे स्टेशन पर घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बच्चे की जान बचाने पानी के टैंकर में कूदी हथिनी
मां किसी इंसान की हो या जानवर की..मां आखिर मां होती है! गुवाहाटी के नारेंगी इलाके में एक हथिनी और उसका बच्चा अपने झुंड से बिछुड़ गया। वो भटकते हुए सेना के कैंप में जा पहुंचा। अचानक बच्चा वहां बने पानी के टैंक में जा गिरा। यह देखकर हथिनी भी टैंकर में उतर गई। वो बच्चे को बचाने की जद्दोजहद करती दिखी। जब कुछ सैनिकों की नजर इस पर पड़ी, तो वे और उसके साथी दोनों को बचाने भागे। हथिनी लगातार अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करती रही। लेकिन वो नाकाम रही। आखिर में  करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद सैनिकों और वन विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से बच्चे को बाहर निकाला। बाद में हथिनी भी बाहर निकल आई।

पुणे में गाना गाकर स्वच्छता का संदेश दे रहा सफाईवाला 
पुणे नगर निगम के एक सफाईकर्मी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये गाने के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम में काम करने वाले स्वच्छता कार्यकर्ता महादेव जाधव गीतों के माध्यम से स्वच्छता और कचरा निपटान के विषय में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 

नदी में डूब रहा था युवक, बचाने के बजाए दोस्त बनाता रहा वीडियो
कर्नाटक के कलबुर्गी से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। ट्रिप पर गए दोस्तों में से एक तैरते समय पानी में डूबने लगा तो दोस्तों ने उसे बचाने की जगह वीडियो बनाना जरुरी समझा। इस हैरान करने वाली घटना को लोग क्रिटिसाइज कर रहे हैं। 

राजस्थान में बड़ा हादसा, 14 लोगों की चली गई जान  
बीकानेर के श्रीडूंगरपुर इलाके में नेशनल हाईवे-11 पर हुआ। यह टक्कर एक यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोगों की घायल है।बस बीकानेर से बस सुबह 6.30 बजे जयपुर के लिए चली थी और एक घंटे बाद हादसे का शिकार हो गई।