जानें क्या होते हैं नौतपे, क्यों पड़ती है इतनी भयंकर गर्मी

वीडियो डेस्क। अगले नौ दिन के लिए सावधान हो जाएं। आज से धरती आग उगलना शुरू करेगी। सूरज की तेज तपिश शरीर को तपा देगी। अगले 9 दिन तक गर्मी अपना भीषण और रौद्र रूप दिखाएगी। गर्म हवाएं और लू के थपेड़ों से सड़क पर निकलना दूभर हो जााएगा। इस समय पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है। 

/ Updated: May 25 2020, 06:06 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अगले नौ दिन के लिए सावधान हो जाएं। आज से धरती आग उगलना शुरू करेगी। सूरज की तेज तपिश शरीर को तपा देगी। अगले 9 दिन तक गर्मी अपना भीषण और रौद्र रूप दिखाएगी। गर्म हवाएं और लू के थपेड़ों से सड़क पर निकलना दूभर हो जााएगा। इस समय पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है। इस भीषण गर्मी का कारण है नौतपे। नौतपे आज से यानि कि 25 मई से शुरू हो रहे हैं। कहते हैं कि जब सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इन नौ दिनों में सूर्य की किरणें सीधी धरती पर अपनी तपिश छोड़ती हैं।  जिस कारण इन नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है। इसमें शुरू के तीन दिन गर्मी, अगले तीन दिन उमस और आखिरी तीन दिन वर्षा ऋतु के कार्यकाल की रूपरेखा बनाते हैं। ज्योतिष के सिद्धांत के अनुसार नौतपा में अधिक गर्मी पड़ना अच्छी बारिश होने का संकेत माना जाता है। अगर नौतपा में गर्मी ठीक न पड़े, तो अच्छी बारिश के आसार कम हो जाते हैं। 
नौतपे के शुरूआती तीन दिनों में पहनावे और खान-पान का खास ख्याल रखना चाहिए। सूती कपड़े पहनें, अन्यथा त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं। खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखें। हल्का भोजन लें और पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं।