क्या शाहीन बाग में खुल गया रास्ता ? ACP अरुण कुमार सिंह ने बताई सच्चाई

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच नोएडा से फरीदाबाद जाने वाला रास्ता खोले जाने की खबर आई थी। कहा जा रहा था कि ओखला बर्ड सेंचुरी पर महामाया फ्लाइओवर के पास वाली रोड पर करीब दो महीने से लगी बैरिकेडिंग हटा दी है, जिससे वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच नोएडा से फरीदाबाद जाने वाला रास्ता खोले जाने की खबर आई थी। कहा जा रहा था कि ओखला बर्ड सेंचुरी पर महामाया फ्लाइओवर के पास वाली रोड पर करीब दो महीने से लगी बैरिकेडिंग हटा दी है, जिससे वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है। इस रास्ते के खुल जाने से शाहीन बाग में 69 दिनों से चल रहे आंदोलन से परेशान लोगों को कुछ राहत जरूर मिलने लगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
नोएडा से फरीदाबाद जाने वाला रास्ता खोलने पर ACP अरुण कुमार सिंह ने कहा- 'कोई रास्ता नहीं खोला गया है। अगर किसी ऐम्बुलेंस के साथ एक-दो गाड़ियां निकल गई हैं तो नहीं कहा जा सकता। जो बातें सामने आ रही हैं उनको देखा जाएगा। फिलहाल कोई रास्ता खोला नहीं गया है'

Related Video