टोक्यो ओलंपिक को फैन की तरह इंजॉय करेंगे पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा, कहा- ऐतिहासिक होगा ये महासंग्राम

भारत को 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में पहला व्यक्तिगत गोल्ड दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा ने टोक्यो ओलपिंक से पहले एशियानेट से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने एक्सपीरियंस बताने के साथ ही 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स दिए।

Share this Video

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को 2008 के बीजिंग ओलिंपिक (2008 Beijing Olympics) में पहला व्यक्तिगत गोल्ड दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने टोक्यो ओलपिंक से पहले एशियानेट से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने एक्सपीरियंस बताने के साथ ही 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने 15 साल तक ओलंपिक के पोडियम पर टॉप पर खड़े होने का सपना देखा था और कैसे 2008 में उसे हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत से बहुत उम्मीद है। मैं एक खिलाड़ी नहीं बल्कि फैन की तरह खेलों का आनंद लेता हूं। ये ओलपिंक एतिहासिक होगा। 

Related Video