दर्शकों के बिना बेजान हुए खेल, ताइवान में बेसबॉल मैच के दौरान मूर्तियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

कोरोना वायरस के कहर के चलते दुनियाभर में खेल के इवेंट या तो रोक दिए गए हैं या फिर बिना दर्शकों के मैच खेला जा रहा है। ताइवान में भी बेसबॉल के मैच बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं। इस बीच राकुटेन मंकीज की टीम ने अपने खिलाड़ियों को दर्शकों की कमी पूरी करने के लिए नया तरीका खोज निकाला। इन लोगों ने मैदान पर दर्शकों की मूर्तियां बनाकर स्टैंड में उन्हें रख दिया।

/ Updated: Apr 14 2020, 05:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कहर के चलते दुनियाभर में खेल के इवेंट या तो रोक दिए गए हैं या फिर बिना दर्शकों के मैच खेला जा रहा है। ताइवान में भी बेसबॉल के मैच बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं। इस बीच राकुटेन मंकीज की टीम ने अपने खिलाड़ियों को दर्शकों की कमी पूरी करने के लिए नया तरीका खोज निकाला। इन लोगों ने मैदान पर दर्शकों की मूर्तियां बनाकर स्टैंड में उन्हें रख दिया। ताकि खिलाड़ियों को दर्शकों की कमी ना खले। इसके अलावा भी दुनियाभर में खेल से जुड़े इवेंट रद्द कर दिए गए हैं। भारत में ही IPL को 2 बार टाला जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्डकप में खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अगर जल्द ही हालातो में सुधार नहीं होता है तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाला वर्ल्डकप भी टाला जा सकता है।

कोरोना वायरस के चलते सबसे बड़ा खेल इवेंट ओलंपिक पहले ही एक साल के लिए टाला जा चुका है। ऐन समय में इस इवेंट के रद्द होने से जापान को खासा नुकसान हुआ है। इसके अलावा खिलाड़ियों की तैयारी भी प्रभावित हुई है।