पांचवीं मंजिल के टेरेस पर 15 मिनट खड़ा होकर कांपता रहा शख्स, फिर नीचे गिर पड़ा
यह वीडियो गुजरात के वलसाड जिले के वापी का है। आरोप है कि यह शख्स किसी ज्वेलर्स से फ्रॉड करके भाग निकला था। लेकिन ज्वेलर्स अपने कुछ साथियों के साथ उसे ढूंढ़ते हुए होटल तक आ पहुंचा। इससे डरकर शख्स पांचवीं मंजिल पर जाकर खड़ा हो गया। आशंका है कि घबराहट में वो नीचे गिर पड़ा।
वलसाड. यहां एक शख्स ने होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। हालांकि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें ऐसा प्रतीत होता है कि घबराहट के चलते उसके साथ हादसा हो गया। मृतक की पहचान 51 वर्षीय पीयूष पच्चीगर के रूप में हुई है। पीयूष सूरत के रहने वाले थे। वे किसी काम के सिलसिले में वापी आए थे। पीयूष यहां नेहरू स्ट्रीट इलाके में महाराजा होटल में ठहरे हुए थे। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे होटल की पांचवीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई। गिरने से पहले पीयूष करीब 15 मिनट तक हाथ जोड़े खड़े रहे। उनके पैर कांप रहे थे। आशंका है कि वे चौथी मंजिल पर उतरना चाहते थे, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर नीचे जा गिरे। हालांकि इसे सुसाइड माना जा रहा है।
पुलिस जांच अधिकारी वीडी मोरी के मुताबिक, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी। उन्हें उतारने चार लोग ऊपर भी गए थे, लेकिन इससे पहले हादसा हो गया। पड़ताल में सामने आया है कि मृतक अपने परिवार से पिछले 10 साल से अलग रह रहा था। इससे पहले वो किसी हीरा कारखाने में काम करता था। मृतक पर वापी के एक ज्वैलर्स के साथ धोखाधड़ी का आरोप है। ज्वैलर्स मृतक को ढूंढते हुए होटल आ पहुंचा था। इसी डर से पीयूष टेरेस पर जा चढ़ा था।