डब्बू अंकल को मात देने आ गए नए 'डांसिंग अंकल'

मध्य प्रदेश के संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल के बाद तेलंगाना ने नया डांसिंग अंकल दिया है। हैदराबाद के रहने वाले एक प्रोफेसर का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

/ Updated: Aug 20 2019, 04:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हैदराबाद. कुछ समय पहले की बात है। मध्य प्रदेश के विदिशा निवासी संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल का गोविंदा स्टाइल में किया गया डांस सोशल मीडिया पर जबर्दस्त हिट हुआ था। अब हैदराबाद ने सोशल मीडिया को एक नया डांसिंग अंकल दिया है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही प्रोफेसर हैं। हालांकि डब्बू अंकल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर हैं, तो हैदराबाद के नए डांसिंग अंकल मेडिकल के प्रोफेसर।

विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल(KGH)में डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जी. सूर्यनारायण तेलुगू सिनेमा के जाने-माने एक्टर रहे स्वर्गीय ए नागेश्वर राव(ANR) की स्टाइल में हूबहू डांस करते हैं। 1971 में आई फिल्म 'प्रेमनगर' में एएनआर का एक डांस जबर्दस्त पॉपुलर हुआ था। सूर्यनारायण उसे कॉपी करते हैं। हॉस्पिटल में 15 अगस्त को एक कार्यक्रम हुआ था। इसमें सूर्यनारायण ने इसी गाने पर डांस किया था। यह डांस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सूर्यनारायण ने एक मीडिया से चर्चा में बताया कि वे कई सालों से डांस करते आ रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले 1981 में मेडिकल कॉलेज में डांस किया था। सूर्यनारायण खुद को एएनआर का बड़ा फैन मानते हैं। सूर्यनारायण अब तक 200 से ज्यादा कार्यक्रमों में डांस कर चुके हैं।