फैसले से खुश हैं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी, कहा अब हो गया विवाद का अंत
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा- हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। यह राज्य सरकार के ऊपर है कि वह हमें कहां जमीन देती है। यह हिन्दुस्तान के लिए बहुत बड़ा मसला था जिसका निपटारा होना जरूरी था, मैं फैसले से खुश हूं। देशवासी अमन-चैन और सौहार्द बनाए रखें।
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद का फैसला शनिवार को सुना दिया है। न्यायालय ने फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला का मालिकाना हक बताया। बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा- हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। यह राज्य सरकार के ऊपर है कि वह हमें कहां जमीन देती है। यह हिन्दुस्तान के लिए बहुत बड़ा मसला था जिसका निपटारा होना जरूरी था, मैं फैसले से खुश हूं। देशवासी अमन-चैन और सौहार्द बनाए रखें। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आज से हिन्दू-मुस्लिम विवाद का अंत हो जाएगा।