ये है गुजरात पुलिस का TIK TOK वीडियो -आला रे आला सिंबा आला...

TIK TOK पर वीडियो बनाने का शौक पुलिसवालों के सिर चढ़कर भी बोल रहा है। कुछ ड्यूटी के दौरान, तो कुछ आफ ड्यूटी वीडियो बनाने में लगे हैं। ऐसे ही तीन मामले गुजरात के राजकोट में सामने आए हैं। यहा सिंबा और सिंघम बनकर वीडियो बनाने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।

/ Updated: Jul 29 2019, 02:53 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email
राजकोट. सिंघम और सिंबा का स्टाइल मानों पुलिसवालों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। अब गुजरात पुलिस के एक कांस्टेबल का सिंबा स्टाइल में वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि जब यह वीडियो बनाया गया, तब कांस्टेबल ड्यूटी पर नहीं था। उसके एक दोस्त ने यह वीडियो वायरल किया। फिर भी राजकोट पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच वैन के बोनट पर बैठकर सिंघम स्टाइल में वीडियो बनवाने वाले दो पुलिकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल डीके जाला भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। इस मामले में भक्तिनगर पुलिस स्टेशन के इन्स्पेक्टर वीके गढवी ने कहा कि जाला को एक्टिंग का शौक है। हालांकि वीडियो बनाते वक्त वे ड्यूटी पर नहीं थे।
उधर, सिटी पुलिस ने एक डिविजन पुलिस स्टेशन के ड्राइवर नीलेश कुंगसिया और पीसीआर वैन के इंचार्ज अमित कोराट को सस्पेंड किया गया है। इन्होंने PCR वैन के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया था।