जब बब्बर शेर को आया पर्यटकों पर गुस्सा, दहाड़ते हुए पड़ गया पीछे

यह शॉकिंग वीडियो कनार्टक के अटल बिहारी वाजपेयी जूलॉजिकल पार्क का है। एक शेर पर्यटकों को देखकर गुस्से में आ गया। वो सफारी राइड पर निकले पर्यटकों की जीप के पीछे पड़ गया। देखिए वीडियो...

Share this Video

बेंगलुरु. कर्नाटक के 'अटल बिहारी वाजपेयी जूलॉजिकल पार्क' का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक शेर ने सफारी राइड पर निकले पर्यटकों पर हमले की कोशिश की। वो पर्यटकों की जीप के पीछे दौड़ने लगा। यह देखकर पर्यटक घबरा उठे। वे घूमना छोड़कर वापस भाग खड़े हुए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शेर कैसे जीप के पीछे पड़ गया था। यह वीडियो इन्हीं पर्यटकों ने बनाया है। जीप जैसे ही शेर के पास पहुंचती है, वो पर्यटकों को देखकर गुस्से में आ जाता है।

Related Video