सिंगर का बेसुरा भजन सुन भड़क उठा एक श्रोता, मंच पर चढ़ कर दी चांटों की बरसात

यह वीडियो गुजरात के बोटाद जिले का है। यहां लोक डायरो(लोक संगीत) के लिए एक भजन मंडली को बुलाया गया था। धार्मिक कार्यक्रम था, बावजूद सिंगर शराब पीकर गाने जा पहुंचा। इस पर उसकी पिटाई हो गई।

| Updated : Nov 25 2019, 04:45 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बोटाद (गुजरात). यहां एक भजन गायक की मंच पर ही पिटाई का मामला सामने आया है। जिले के सारंगपुरा में लोक डायरो(लोक संगीत) का आयोजन रखा गया था। इसके लिए बाहर से भजन मंडली बुलाई गई थी। कार्यक्रम शुरू हुआ, तो श्रोताओं का मूड उखड़ गया। दरअसल, भजन गायक शराब पीकर पहुंचा था। इस कारण से उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी। उसके सुर और ताल में कोई मैच नहीं हो रहा था। वो इतना बेसुरा गा रहा था कि एक युवक को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। वो गुस्से में मंच पर चढ़ा और सिंगर को एक के बाद एक तीन चांटे दे मारे। सिंगर को पिटता देख बाकी के कलाकार भी हैरान रह गए। उन्होंने कार्यक्रम करने से मना कर दिया। लोगों ने भी उन्हें खरी-खोटी सुनाकर वहां से भगा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Related Video