दोपहर के 3.30 बजने को थे, तभी इस शहर की पटाखा फैक्ट्री में होने लगे एक के बाद एक ब्लास्ट
पंजाब के गुरदासपुर स्थित बटाला में बुधवार दोपहर करीब एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई। भीषण हादसे के वक्त फैक्ट्री की दो बिल्डिंग में 50 लोग मौजूद थे। धमाके की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई पड़ीं।
गुरदासपुर. शहर के बटाला में बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे एक भीषण हादसा हो गया। यहां स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए एक के बाद एक कई ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त पटाखा फैक्ट्री की दो बिल्डिंग में 50 लोग मौजूद थे। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आग पर काबू पाने 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। बताते हैं कि ब्लास्ट इतने भीषण थे कि उनकी आवाजें दूर-दूर तक सुनाई पड़ीं। घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर स्थित एक मॉल के शीशे तक टूट गए। यह फैक्ट्री बटाला-जालंधर रोड पर हंसली एरिया में मौजूद है। ब्लास्ट से आसपास की बिल्डिंग्स को भी नुकसान पहुंचा है। SSP उपिंदरजीत सिंह घुम्मन के मुताबिक, हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। रेस्क्यू के बाद पुलिस यह जांचेंगी कि फैक्ट्री लीगल थी या इलीगल।