टिकट नहीं मिली तो फूट-फूटकर रोए विधायक के पति... आंसू पोंछते हुए कांग्रेस पर लगाए आरोप

वीडियो डेस्क। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 117 सीटों में से 109 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पहली सूची में 86 उम्मीदवार और मंगलवार रात दूसरी सूची में 23 उम्मीदवार घोषित किए। इस बीच, कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। फिरोजपुर ग्रामीण सीट से सिटिंग विधायक सतकार कौर ने बागी तेवर दिखा दिए हैं। 

/ Updated: Jan 26 2022, 06:22 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 117 सीटों में से 109 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पहली सूची में 86 उम्मीदवार और मंगलवार रात दूसरी सूची में 23 उम्मीदवार घोषित किए। इस बीच, कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। फिरोजपुर ग्रामीण सीट से सिटिंग विधायक सतकार कौर ने बागी तेवर दिखा दिए हैं। जैसे ही उनके टिकट कटने की जानकारी मिली तो समर्थक एकजुट हो गए। इस दौरान विधायक सतकार कौर के पति जसमेल सिंह लाडी समर्थकों से बातचीत करते वक्त फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सेवा करने में किसी तरह की कसर नहीं रखी। हर वक्त लोगों के काम किए हैं। लाडी का कहना था कि कांग्रेस ने उनकी ईमानदारी और वफादारी को तवज्जो नहीं दी। इसकी जगह आम आदमी पार्टी से आए आशु बांगर को टिकट दे दिया है। यह उनके साथ ज्यादती है। उन्होंने अपने समर्थकों से आग्रह किया कि अब वह उन्हें सलाह दें कि इस हालात में वह क्या करें। बताया जा रहा है कि उनके ज्यादातर समर्थकों ने सलाह दी कि वह पार्टी छोड़ दें। लेकिन, एमएलए सतकार कौर ने कहा कि कुछ समय दीजिए।