एक्टर दीप सिद्धू की मौत मामले में नया मोड़, भाई मनदीप बोले- ये एक्सीडेंट नहीं, सुनियोजित हत्या है, देखें Video
मंगलवार रात सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी। जिस वक्त हादसा हुआ, उनके साथ महिला दोस्त और पंजाबी एक्ट्रेस रीना राय भी स्कॉर्पियो कार में सवार थीं। वह गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों दिल्ली से पंजाब जा रहे थे।
चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर एक्टर और किसान आंदोलन में लाल किले से तिरंगा फहराकर चर्चा में आए दीप सिद्धू की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दीप सिद्धू के परिजन ने आरोप लगाया कि ये एक्सीडेंट नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उन्होंने कहा कि ट्रक ने अचानक से गाड़ी के आगे आकर ब्रेक लगाए, जिस वजह से दीप सिद्दू गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाए और हादसा हो गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटनास्थल पर पानी डाल दिया गया और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को मौके से हटा दिया गया, जिससे ये हादसा ही प्रतीत हो।
दीप सिद्धू के भाई मनदीप ने घटनास्थल से एक वीडियो जारी किया और ये आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पंजाब में भी कई जगह इस तरह की मांग उठ रही है कि दीप सिद्धू के हादसे की जांच होनी चाहिए। पंजाब में चुनाव के मद्देनजर दीप सिद्धू की मौत एक बड़ा मुद्दा बन सकती है।
झपकी लगी और दो सेकेंड के अंदर हादसा हो गया: रीना राय
बता दें कि मंगलवार रात सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी। जिस वक्त हादसा हुआ, उनके साथ महिला दोस्त और पंजाबी एक्ट्रेस रीना राय भी स्कॉर्पियो कार में सवार थीं। वह गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। पुलिस पूछताछ में रीना राय ने बताया कि दीप खुद स्कॉर्पियो को चला रहे थे। रात करीब 9.30 बजे कार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रॉले में जा घुसी। कार की स्पीड तेज थी। जिस वक्त ये हादसा हुआ, तभी झपकी आई और आंख लग गई। सिर्फ एक-दो सेकंड के अंदर कार ट्रक से टकरा गई। आंख लगना ही हादसे की सबसे बड़ी वजह रही। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती चली गई। ड्राइविंग सीट तरफ का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और पीछे के पहिए हवा में हो गए थे।
यह भी पढ़ें-
देखिए ट्राली से कैसे टकराई SUV, पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की हुई मौत, बाल-बाल बची यह महिला
Deep Sidhu Death: देओल परिवार की वजह से दीप सिद्धू को मिला मौका, बन गए पंजाबी एक्टर
Deep sidhu death : लाल किला हिंसा केस के आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत