यूक्रेनी सैनकों ने बंदूंके तान दी, जानवरों तरह ठुसे हुए थे स्टूडेंट्स... सुनिए रोंगटे खड़े करने वाली कहानी

वीडियो डेस्क। यूक्रेन में कई भारतीय विद्यार्थी फंसे हुए हैं और कई वापस अपनी मातृभूमि पर आ चुके हैं। वापस आए विद्यार्थियों को ऐसा लगता है, जैसे वह मौत की जंग जीत वापस आए हो। ऐसी ही एक लड़की तनुश्री जो कि गांव बल्लोवाल की रहने वाली है और इसकी उम्र 21 वर्षीय है, यूक्रेन में मौत के मुंह से बचकर वीरवार को सकुशल लुधियाना पहुंच गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूक्रेन में कई भारतीय विद्यार्थी फंसे हुए हैं और कई वापस अपनी मातृभूमि पर आ चुके हैं। वापस आए विद्यार्थियों को ऐसा लगता है, जैसे वह मौत की जंग जीत वापस आए हो। ऐसी ही एक लड़की तनुश्री जो कि गांव बल्लोवाल की रहने वाली है और इसकी उम्र 21 वर्षीय है, यूक्रेन में मौत के मुंह से बचकर वीरवार को सकुशल लुधियाना पहुंच गई। लुधियाना स्थित अपनी बुआ के घर पहुंची तनुश्री ने यूक्रेन के हालातों के बारे में जानकारी दी।उसने बताया कि वह यूक्रेन की ट्रानोपॉल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के तीसरे साल की छात्रा है। जब उसको कीव में हुए हमले के बारे में पता चला। तब वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बस में चढ़ गई। उसने बताया कि बस चालक ने उनको रास्ते में ही रोक लिया। जिसके बाद उन्हें काफी पैदल जाना पड़ा। तनुश्री बताती हैं कि हालात इतने खराब थे कि यूक्रेन के लोग उसकी मदद तक नहीं कर रहे थे। सुनिए तनुश्री ने क्या बताया?

Related Video