इतनी चतुराई से 'हाथ की सफाई' दिखा रही थी कामवाली बाई कि उसे पकड़ने घरवालों को भी अपनानी पड़ी यह ट्रिक

चोर कितना भी शातिर हो, आखिर में पकड़ा जरूर जाता है! यह कामवाली बाई भी लंबे समय से अपने मालिक की आंखों में धूल झोंक रही थी। फिर देखिए क्या हुआ...

Share this Video

होशियारपुर, पंजाब. CCTV फुटेज में दिख रही इस कामवाली बाई को लगा था कि वो अपने मालिक की आंखों में धूल झोंकती रहेगी। मालिक-मालिकन को कुछ पता नहीं चलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। घरवालों को कामवाली बाई पर शक हुआ। लेकिन बगैर सबूत किसी पर चोरी का इल्जाम भी नहीं लगाना चाहते थे। लिहाजा, उन्होंने कामवाली बाई को रंगे हाथ पकड़ने फिल्म चाची 420 की तर्ज पर कुछ CCTV कैमरे लगवा दिए। आखिरकार खुफिया कैमरों की नजरों से कामवाली नहीं बच पाई और वो अलमारी से पैसे चोरी करते वीडियो में कैप्चर हो गई। कामवाली बाई ने डुप्लिकेट चाबी बनवा रखी थीं। सफाई करते वक्त वो अलमारी का ताला खोलती और पैसे-चीजें गायब कर देती। करीब एक हफ्ते तक CCTV कैमरे के जरिये उस पर नजर रखी गई। मालूम चला कि वो 30 हजार रुपए नगद, सोने की चार चूड़ियां सहित और भी ज्वेलरी गायब कर चुकी थी। पकड़े जाने पर वो गिड़गिड़ाने लगी कि गलती हो गई।

Related Video